सफल समाचार
शेर मोहम्मद
रुद्रपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर अवैध निर्माण को रविवार को तहसीलदार ने रोक दिया। एक दुकानदार अस्पताल परिसर में अपने मकान से सट कर निर्माण करा रहा था। सीएचसी के अधीक्षक की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने काम रोक दिया। अस्पताल की जमीन पर आधा दर्जन लोग अतिक्रमण करके बैठे हैं। चिकित्सकों ने जमीन की पैमाइश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।
अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने तहसीलदार से शिकायत की कि अस्पताल परिसर से सटे एक व्यापारी का मकान है, वह अस्पताल की जमीन पर जबरन निर्माण करा रहे हैं। तहसीलदार केके मिश्र ने मौके पर पहुंच कर लेखपाल से रिपोर्ट मांगी। परिसर में अतिक्रमण देख तहसीलदार ने नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल निर्माण कार्य बंद करा दिया। अस्पताल परिसर से सटकर कुछ लोगों ने अस्पताल की जमीन पर कब्जा कर रखा है। अस्पताल के दक्षिणी छोर से मुख्य गेट तक कब्जे से सीएचसी की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। अस्पताल के नाला की जमीन पर दक्षिण की तरफ कब्जे से जल निकासी प्रभावित हो गई है।
तहसीलदार ने नगर लेखपाल को अतिक्रमण के संबंध में रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने अधीक्षक को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा किए लोगों को पैमाइश कराकर बेदखल किया जाएगा।