आदिवासी बहुल क्षेत्र की रेल संबंधित समस्या के समाधान हेतु बैठक का हुआ आयोजन 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

आदिवासी बहुल क्षेत्र में रेल संबंधित समस्या के समाधान हेतु बैठक का हुआ आयोजन 

हाइड्रोइलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन इंटक ओबरा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई

रेल संबंधित समस्या का निराकरण न होने पर आदिवासी विकास मंच के बैनर तले  होगा बड़ा आंदोलन 

ओबरारेलवे प्रशासन एवं सरकार से अपेक्षित सोनभद्र के आदिवासी बहुल क्षेत्र की जनता को रेल संबंधित समस्या समाधान के संबंध में हाइड्रोइलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन इंटक ओबरा कार्यालय पर इंटक के जिलाध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सभी आदिवासी क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा की जोगी डीह रेलवे स्टेशन के आसपास हजारों की आबादी में बसे आदिवासी को अपने गांव जाने आने हेतु स्टेशन पर कोई रेलवे क्रॉसिंग की व्यवस्था आज तक नहीं दी गई तथा आदिवासियों के बच्चे रेलवे लाइन क्रॉस करके स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं जोगी डीह स्टेशन पर रेलवे क्रॉसिंग तथा फफराकुड कुंड रेलवे स्टेशन के दक्षिणांचल कीआदिवासी जनता फफरा कुंड के पास कड़िया से रेलवे लाइन क्रॉस करके हजारों जनता प्रतिदिन आती जाती है लेकिन रेलवे क्रॉसिंग की व्यवस्था नहीं है तथा खुलदिल रेलवे स्टेशन पर वाराणसी शक्ति नगर सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा त्रिवेणी एक्सप्रेस की ठहराव एवं पूर्व में चल रही पैसेंजर ट्रेन चुनार चोपन गोमो पैसेंजर व चोपन कटनी पैसेंजर को चालू किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी सोनभद्र को 14 अगस्त 2023 को प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया तथा 8 सितंबर 2023 को गढ़वा में डीआरएम से मिलकर पत्र सौंपा गया जिसकी सूचना महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रेल मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद पकौड़ी लाल कोल जी को दिया गया। सांसद ने तत्काल रेल मंत्री भारत सरकार एवं डीआरएम धनबाद को पत्र लिखकर उक्त समस्या के समाधान हेतु तत्काल कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है। अब इस समस्या के समाधान हेतु संघर्ष के लिए विचार विमर्श किया गया जिसमें निर्णय लिया गया की एक आदिवासी विकास मंच के माध्यम से एक जन आंदोलन का रूपरेखा तैयार किया जाए और इस आंदोलन के संचालन हेतु 11 सदस्य संचालन समिति का गठन किया जाए संचालन समिति के संयोजक हरदेवनारायण तिवारी होंगे ।संचालन समिति की घोषणा तथा आंदोलन की रूपरेखा की चर्चा 1 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा इसमे 11 सदस्य समिति के नाम की घोषणा तथा आंदोलन के रुपरेखा की घोषणा की जाएगी रेलवे प्रशासन से तथा भारत सरकार एवं जिला प्रशासन से श्री तिवारी ने अपील किया है कि वर्षों से अपेक्षित इन आदिवासियों के इस गंभीर समस्या का समाधान किया जाए अगर समाधान नहीं किया गया तो यहां का आदिवासी समुदाय बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन एवं भारत सरकार तथा जिला प्रशासन की होगी । बैठक में प्रमुख रूप से इंटक के महासचिव शमीम अख्तर खान ,पनारी के प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, बैरपुर के प्रधान प्रतिनिधि सुनील भारती ,रामविलास दुबे , सूबेदार सिंह गौड़ ,रविंद्र यादव ,ईश्वर प्रसाद केसरी, शिव प्रसाद खरवार, रामनारायण, भगवान दास, राजाराम भारती, कंपनी खरवार, राम प्रीति पटेल, अंजनी कुमार दुबे ,राम सूरत, संतोष कुमार ,राम नरेश खरवार, जमुना सिंह ,फौजदार ,भगवान दास, आदि उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *