सफल समाचार अजीत सिंह
अविश्वास प्रस्ताव के विचारार्थ लिए उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 06 अक्टूबर को होगी बैठक
श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी श्री द्वारिका प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-17, क्षेत्र पंचायत-करमा सोनभद्र व 57 अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों (जो आधे से अधिक हैं) द्वारा श्रीमती सीमा देवी, प्रमुख, क्षेत्र पंचायत-करमा, सोनभद्र के विरूद्ध मय शपथ पत्र पर अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस 8 सितम्बर, 2023 को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, परीक्षणोंपरान्त उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम-1961 यथा संशोधित अधिनियम-1994 तथा उत्तर प्रदेश विधि संशोधन अध्याय-2007 की धारा 15 (3)(1) में विहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए उक्त अविश्वास प्रस्ताव के विचारार्थ क्षेत्र पंचायत-करमा की बैठक 06 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 11.00 बजे क्षेत्र पंचायत-करमा कार्यालय पर एतद्द्वारा आहूत की जाती है। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक की अध्यक्षता करने के लिए उप जिलाधिकारी घोरावल को नामित किया जाता है, जो अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत बैठक की कार्यवाही सम्पन्न कराकर उसकी प्रतिलिपि उक्त दिवस को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगें।