सफल समाचार अजीत सिंह
“राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना” के अन्तर्गत बैंक खातों में भेजी गई पेंशन
जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष-2023-24 में 64758 लाभार्थियों के सापेक्ष 52770 लाभार्थियों को प्रथम तिमाही की किस्त तीन हजार की दर से पेंशन निदेशालय समाज कल्याण विभाग लखनऊ द्वारा धनराशि खाते में प्रेषित कर दी गयी है, शेष 10176 लाभार्थियों द्वारा अपने बैंक खाते को एन0पी0सी0आई0/डी0बी0टी0 न कराये जाने के कारणपेंशन की धनराशि प्रेषित नहीं की गयी है। वृद्धावस्था पेंशन के सभी लाभार्थियों के बैंक खातों का एन0पी0सी0आई0/डी0बी0टी0 होना आवश्यक है। शेष छूटे सभी लाभार्थियों को अवगत कराना है कि जिनका एन0पी0सी0आई0/डी0बी0टी0 नहीं हुआ है, वे बैंक से सम्पर्क कर अपने खाते को एन0पी0सी0आई/डी0बी0टी0 अतिशीघ्र करवाले, जिससे उन लोगों को पेंशन की धनराशि का लाभ प्राप्त हो सके।