एडीएम  सोनभद्र द्वारा एडीएम घोरावल से शिव पार्वती मंदिर सेवा समिति के स्मृति पत्र- नियमावली क्रियाकलाप एवं गतिविधियों का कराया गया जांच 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

एडीएम  सोनभद्र द्वारा एडीएम घोरावल से शिव पार्वती मंदिर सेवा समिति के स्मृति पत्र- नियमावली क्रियाकलाप एवं गतिविधियों का कराया गया जांच 

घोरावल तहसील से 10 किमी दूर स्थित शिव पार्वती मंदिर ग्राम पंचायत सत्तद्वारी शिवद्वार धाम पर आवेदक अमित मिश्रा द्वारा अपर जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें बताया गया है कि शिवद्वार मंदिर अति प्रसिद्ध मंदिर स्थल है जहां लाखों भक्त दर्शन पूजन करने आते हैं उपरोक्त स्थल पर शिव पार्वती मंदिर सेवा समिति वास्ते सुरेश गिरी पुत्र स्वर्गीय नागेश्वर गिरी रजिस्ट्रेशन नंबर 547/ 2004-05 पत्रावली संख्या V 29403 ग्राम पंचायत सत्तद्वारी शिवद्वार धाम का क्रियाकलाप स्मृति पत्र नियमावली बायलाज एवं गतिविधि जन विरोधी है जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना जनहित एवं मंदिर के समग्र विकास हेतु अति आवश्यक है जिस पर अपर जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र द्वारा उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र पर एक वृहद जांच रिपोर्ट लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें के क्रम में उपजिलाधिकारी महोदय घोरावल के प्राप्त निर्देश के क्रम में कार्यालय तहसीलदार घोरावल सोनभद्र पत्रांक संख्या 608(4) दिनांक 20 9 2023 को तहसीलदार महोदय घोरावल द्वारा टीम गठित कर शिव पार्वती मंदिर शिवद्वार धाम की स्थलीय व अभिलेख या जांच किए जाने हेतु नायब तहसीलदार घोरावल को नोडल नामित करते हुए राजस्व टीम गठित करवाएं जिसमें क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक क्षेत्रीय लेखपाल एवं संबंधित ग्राम पंचायत के लेखपाल टीम में गठित किये गए उपर्युक्त टीम दिनांक22/9/2023 को मौके पर उपस्थित होकर अभिलेख एवं स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृत जांच रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता श्रीमान अपर जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र के आदेश की अवहेलना होगी का आदेश तहसीलदार महोदय घोरावल द्वारा पारित किया गया राजस्व टीम द्वारा जांच की कार्रवाई समय अवधि में करने कि अपेक्षा कि जा रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *