सफल समाचार
विश्वजीत राय
पडरौना। नौरंगिया गांव के बलुआर टोला के लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार नहीं मिलने की शिकायत की थी। बीडीओ ने इसकी बृहस्पतिवार को जांच की। नौरंगिया गांव के बलुआर टोला की राबड़ी, नैरूननेशा, रामरति, जमीला, शीला, सबुजून, सुनिता, सोनिया, ज्ञांती, ध्रुवपति, सोनी आदि ने सोमवार को डीएम से शिकायत की। कहा कि उनके गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बीते कई माह से पोषाहार का वितरण नहीं किया है। इस शिकायत से संबंधित गांव के लोगों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर मंगलवार से वायरल हो रहा था। बीडीओ उषा पाल ने बृहस्पतिवार को गांव में जांच की। उन्होंने लोगों के बयान दर्ज किए। बीडीओ ने बताया कि गांव के लोगों की शिकायत की जांच की गई है। इसमें लोगों की शिकायतों की पुष्टि हुई है। इसकी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।