गैंग में मुठभेड़ हाे गई। गैंग के तीन सदस्यों के पैर में गोली लगी, वे गिरफ्तार कर लिए गए

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

1.20 लाख नकद, 12 लाख के आभूषण, चोरी में प्रयुक्त स्काॅर्पियो और भारी मात्रा में उपकरण बरामद
 रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया नहर पुल के पास हुई मुठभेड़
 मुठभेड़ में घायल तीनों बदमाशों पर घोषित है 25-25 हजार रुपये का इनाम

कुशीनगर/रामकोला। माघी मठिया नहर पुल के पास बुधवार की देर रात पुलिस और यूपी, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में सक्रिय चोरों के पंखिया गैंग में मुठभेड़ हाे गई। गैंग के तीन सदस्यों के पैर में गोली लगी, वे गिरफ्तार कर लिए गए। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने गैंग के एक अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायल बदमाशों का इलाज कराने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भिजवा दिया। यह गैंग जिले के रामकोला, कसया और अन्य थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल था। इनके पास से 1.20 लाख रुपये, करीब 12 लाख रुपये के आभूषण, चार तमंचे और चोरी में प्रयुक्त एक स्काॅर्पियो व भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में घायल तीनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि चोरी की घटनाओं की छानबीन के लिए एएसपी रितेश कुमार सिंह की देखरेख और खड्डा के सीओ संदीप वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमें रामकोला क्षेत्र में लगी थीं। बुधवार की देर रात रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया गांव के पास स्थित नहर पुल पास कुछ बदमाशों के मौजूद होने की सूचना मिली। तत्काल मौके पर रामकोला थाना, पडरौना कोतवाली, स्वाॅट, सर्विलांस एवं साइबर सेल की टीम को भेजा गया। वहां वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्काॅर्पियो में सवार कुछ लोगों को आते देख रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। उसके बाद गाड़ी से उतरकर भागने लगे।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुकद्दर अली, जाफर अली और जाहिद अली को गोली लगी, तीनों घायल हो गए। ये तीनों बदमाश बदायूं जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गढि़या पैगंबर गांव के निवासी हैं। इनके बताने पर गैंग के एक अन्य सदस्य समीदुल अली को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के मुनता नगला गांव का निवासी है। मौके से चार तमंचा, कारतूस, भारी मात्रा में चोरी के आभूषण, 1.20 लाख रुपये, चोरी में प्रयुक्त स्काॅर्पियो, फर्जी कागजात और चोरी में प्रयुक्त होने वाले भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए। चार मोबाइल फोन भी मिले हैं। एसपी ने बताया कि मुकद्दर अली, जाफर अली और जाहिद अली 25000-25000 रुपये के इनामी हैं। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर इनके खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एकांत वाले या कोने के घरों को बनाते हैं निशाना, इशारे के लिए निकालते हैं पक्षियों की आवाज
फोटो है।
 पंखिया गैंग के बदमाशों ने गिरफ्तारी के बाद बताए अपने अपराध करने के तौर-तरीके
 पहले रेकी, फिर दो चोर घर में घुसकर करते हैं चोरी, दो रहते हैं बाहर और एक कार में
 आहट मिलते ही गाड़ी करते हैं किनारे, खुद भी छिप जाते हैं
 खतरा महसूस होने पर कर देते हैं जानलेवा हमला
 सिंगहा से चुराए थे भारी मात्रा में आभूषण, नकदी व अन्य कीमती सामान

कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया नहर पुल से मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश पंखिया गैंग के सदस्य हैं। इनका बड़ा नेटवर्क है। योजनाबद्ध तरीके से पहले रेकी करते हैं। स्कॉर्पियो से चलते हैं। लक्ष्य तय हो जाने के बाद मकान के आसपास स्कॉर्पियो खड़ा कर देते हैं, ताकि चोरी के बाद सामान लेकर भागने में देर न लगे। गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि एक-दूृसरे तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए पक्षियों की आवाज में इशारा करते हैं। इनके अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दूसरे राज्यों में भी संपर्क साध रही है।

ऐसे देते हैं घटनों को अंजाम
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश बदायूं और कासगंज जिले के निवासी हैं। इनका गिरोह ज्यादातर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सक्रिय है। यह गैंग भिन्न-भिन्न प्रदेशों व शहरों में स्कॉर्पियो से घूमकर आउट स्कर्ट काॅलोनियों में स्थित एकांत मकान व गांव के किनारे सुनसान जगह स्थित मकान की पहले रेकी कर उन्हें लक्ष्य बनाते हैं। नकब लगाने वाले उपकरण भी रखते हैं। रात में 12 से 3 बजे के बीच लक्ष्य किए गए मकानों के आसपास स्कॉर्पियो से आते हैं। तीन शातिर चोर उतरकर अपने पहने हुए कपड़ों को बदलकर व जूता-चप्पल को गमछे में बांधकर गुप्त स्थान पर रख देते हैं। स्कॉर्पियो का चालक उन्हें छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर चला जाता है। तीन सदस्यों में से दो सदस्य मकान में घुस जाते हैं। एक सदस्य वहीं आसपास बाहर आने-जाने वाले लोगों की निगरानी करता है। खतरा होने पर पक्षियों की आवाज देकर अपने सदस्यों के साथ संपर्क बनाए रखता है। दो शातिर सदस्य घरों में कमरों में सोए लोगों के कमरों को बाहर से बंद कर देते हैं। शेष जगहों पर नकदी व आभूषण चोरी कर लेते हैं। चोरी कर छत के रास्ते कूदकर तीनों उन जगहों पर फिर से पहुंच जाते हैं, जहां पर गमछे में इनका सामान रखा रहता है। जूते-चप्पल व कपड़े पुनः पहनकर स्कॉर्पियो चालक को फोन करके उसी जगह बुला लेते हैं। स्कॉर्पियो में आभूषणों व पैसों को छिपा देते हैं, ताकि चेकिंग में पकड़े न जाएं। ये बदमाश बदायूं स्थित दातागंज कस्बे में आभूषण व्यवसायियों को 70 प्रतिशत के रेट पर बेचकर लाखों रुपये पा जाते हैं। नकदी को आपस में बांट लेते हैं।

कुशीनगर जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं केस
एसपी ने बताया कि बदमाशों पर रामकोला थाने में आर्म्स एक्ट, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है। इसके अलावा पडरौना कोतवाली, कसया, तुर्कपट्टी, रामकोला, रवींद्रनगर धूस और अहिरौली बाजार थाने में केस दर्ज हैं।

एसपी ने 25 हजार और आईजी ने की 50 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा
चोरों के इस गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये और आईजी ने 50 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। बदमाशों का सुराग लगाने से लेकर गिरफ्तारी तक प्रभारी निरीक्षक रामकोला अखिलेश कुमार सिंह, साइबर सेल प्रभारी मनोज कुमार पंत, स्वॉट टीम प्रभारी सुशील शुक्ला, पडरौना के कोतवाल राजप्रकाश सिंह, सर्विलांस टीम के प्रभारी शरद भारती और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *