सीएम से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने के लिए युवक ने की तैयारी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

पडरौना। गुरवलिया बाजार क्षेत्र के एक गांव का निवासी युवक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। युवक सीएम से मिलने के लिए पदयात्रा शुरू करनी की तैयारी में है। वे मुख्यमंत्री से मिलकर जिले की प्रमुख समस्याओं को अवगत कराकर उसका समाधान कराने के लिए अनुरोध करेंगे।
क्षेत्र के सोंदिया बुजुर्ग निवासी अभय सिंह कोरोना काल में क्षेत्र के लोगों के लिए संजीवनी साबित हुए थे। ऑक्सीजन सिलिंडर की बात हो या किसी मरीज को जरूरत की। अभय ने फाजिलनगर से लखनऊ तक बिना किसी भय और संकोच के लोगों की जान बचाई। कुछ दिन पहले लीवर के संक्रमण से पीड़ित मथुरा के दक्ष नामक युवक के इलाज के लिए लोगों से सहयोग राशि एकत्र कर दक्ष के पिता के खाते में जमा कराई।

अभय का कहना है कि फाजिलनगर में फ्लाईओवर नहीं होने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुछ सप्ताह पूर्व बघौच मोड़ पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। अभय ने कुछ दिन पूर्व उसी स्थान पर दुर्घटना में घायल एक लड़की की जान बचाई। उसी लड़की की गुहार पर अभय पैदल अयोध्या सरयू तट से लखनऊ पांच कालिदास मार्ग तक गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री को कोई पूर्व सूचना नहीं थी, इसलिए अभय मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाए। अब अभय पुनः पदयात्रा करने की तैयारी में हैं। उन्होंने बताया कि वे सीएम से मिलकर क्षेत्र की समस्या बताएंगे।

नौकरी छोड़कर शुरू की समाजसेवा
अभय का पूरा परिवार समाजसेवा के लिए समर्पित रहा है। पिता अनिल सिंह के निधन के बाद मां और बेटे ने उनके सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया है। अभय की दो बहनें हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। दूसरी बहन बीएससी की छात्रा है। अभय को बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजीनियर की नौकरी मिली, लेकिन उन्होंने पिता के सपने को पूरा करने के लिए नौकरी छोड़ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *