बदल रहा है गोरखपुर: रामगढ़ ताल बाजार अपने माता-पिता, अभिभावकों संग आने वाले बच्चे खेलकूद सकेंगे। सुरक्षा के लिए पूरा परिसर सीसीटीवी सर्विलांस से लैस होगा

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

ताल बाजार में दुकानों के अलावा किड्स फन गेम भी बनाया जा रहा है। यहां अपने माता-पिता, अभिभावकों संग आने वाले बच्चे खेलकूद सकेंगे। सुरक्षा के लिए पूरा परिसर सीसीटीवी सर्विलांस से लैस होगा।  

गोरखपुर जिले में रामगढ़ताल स्थित नया सवेरा की तरफ परिवार के साथ घूमने-फिरने के लिए आने वाले लोग अब लेक व्यू का आनंद लेने के साथ ही पसंदीदा सामान की खरीदारी भी कर सकेंगे। ताल बाजार में कपड़े, खिलौने, बेबी केयर, फुट वियर, किचन के सामान, स्टेशनरी, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ कॉस्मेटिक की दुकानें भी होंगी। वहीं बच्चों के खेलने-कूदने के इंतजाम भी किए जाएंगे। सुरक्षा के लिए पूरा बाजार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा।

जीडीए की ओर से महंत दिग्विजयनाथ पार्क के पास ताल बाजार का निर्माण कराया जा रहा है। 15 अक्तूबर तक दुकानों को तैयार कराने का लक्ष्य रखा गया है।

रामगढ़ताल क्षेत्र के नौकायन, नया सवेरा पर पर्यटकों की तादाद बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए जीडीए ने जरूरत के सामान के लिए एक बाजार उपलब्ध कराने की तैयारी की है। इस क्षेत्र में निजी होटल, कन्वेंशन सेंटर, क्रूज, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, फूड पार्क सहित अन्य सुविधाएं भी शुरू की जा रही हैं।

महंत दिग्विजयनाथ पार्क स्थित पार्किंग स्थल के बगल में ताल बाजार बनाया जा रहा है। एक निजी फर्म को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि निजी फर्म की ओर से करीब 70 फीसदी काम पूरा कराया जा चुका है।

80 दुकानों में मिलेंगे जरूरत के सामान, होगा नान फूडिंग जोन

करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से एक एकड़ जमीन पर ताल बाजार बनाया जा रहा है। शहर की निजी फर्म परंपरा को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। बृहस्पतिवार की दोपहर 12.25 बजे यहां फर्म के कर्मचारी उमेश पांडेय मिले। वह दुकानों के निर्माण कार्य से संबंधित निर्देश मजदूरों को दे रहे थे। बताया कि यहां पर कुल 80 दुकानें बन रही हैं, जिनमें से आधे दुकानें बुक हो गई हैं। ताल बाजार को पूरी तरह से नान फूडिंग जोन घोषित किया गया है। यहां खाने-पीने के डिब्बा बंद, पैक सामान ही मिलेंगे।

किड्स फन गेम की होगी व्यवस्था, जमकर खेलेंगे कूदेंगे बच्चे
ताल बाजार में दुकानों के अलावा किड्स फन गेम भी बनाया जा रहा है। यहां अपने माता-पिता, अभिभावकों संग आने वाले बच्चे खेलकूद सकेंगे। सुरक्षा के लिए पूरा परिसर सीसीटीवी सर्विलांस से लैस होगा।

ओपेन एयर थियेटर से स्थानीय कलाकारों को मौका
ताल बाजार शहर का पहला ऐसा बाजार होगा, जहां पर रोजाना मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। गायक, वादक, कवि सहित अन्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के लिए ओपन एयर थियेटर की सुविधा दी जाएगी। रोजाना शाम को कलाकार अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे। स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए यह व्यवस्था बनी है।

कार्यदायी संस्था के निदेशक संजय अग्रवाल ने कहा कि ताल बाजार में दुकानों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। करीब 70 फीसदी दुकानों का निर्माण हो चुका है। 15 अक्तूबर तक लक्ष्य रखा गया है। करीब आधी दुकानों की बुकिंग हो चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *