सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को मनबढ़ युवकों के उत्पात से छात्रों में भगदड़ मच गई। पहले कला संकाय स्थित कैंटीन के समीप खड़े छात्रों को मारपीटा, इसके बाद इंजीनियरिंग भवन पहुंचे। वहां वाटर कूलर का पानी पीने पहुंचे बीकॉम के छात्र को मारपीट कर घायल कर दिया गया जिससे उसका सिर फट गया। पीड़ित छात्र ने मुख्य नियंता को प्रार्थना पत्र दिया है जिसे उन्होंने कार्रवाई के लिए पुलिस को भेज दिया।
विश्वविद्यालय परिसर में कला संकाय और भूगोल विभाग के बीच स्थित कैंटीन पर दोपहर तकरीबन दो बजे चार-पांच की संख्या में कुछ युवक पहुंचे। वह वहां खड़े दो-तीन छात्रों की पिटाई करने लगे। यह देख छात्र-छात्राओं में भगदड़ मच गई। इसके बाद युवक इंजीनियरिंग भवन पहुंचे और पानी पीने पहुंचे बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र विकास कुमार खरवार की पिटाई कर दिए जिससे उसका सिर फट गया।
सूचना पर जबतक नियंता डॉ. सत्यपाल सिंह पहुंचते युवक फरार हो चुके थे। घायल छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया। मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान सीसीटीवी कैमरे की मदद से करने में नियंता मंडल की टीम जुटी है। एक युवक की पहचान बीए तृतीय वर्ष के छात्र के रूप में हुई है।
कोट…
विश्वविद्यालय परिसर में दो जगह मारपीट हुई है। एक छात्र को चोट आई है। पीड़ित छात्र के प्रार्थनापत्र को कार्रवाई के लिए पुलिस को अग्रसारित कर दिया गया है। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।