चिन्तन शिविर का हुआ आयोजन 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

विकास खण्ड चतरा परिसर में “चिन्तन शिविर” का हुआ आयोजन 

आज दिनांक 23.09.2023 को निति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के अंर्तगत विकास खण्ड चतरा के चैमुखी विकास हेतु विकास खण्ड चतरा के परिसर में चिन्तन शिविर का आयोजन श्री राम शिरोमणि मौर्य, जिला परियोजना निदेशक,प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी-चतरा के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक माननीय श्री भूपेश चैबे जी की गरीमामयी उपस्थिति रही। श्री भूपेश चैबे जी ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में चिन्तन शिविर के प्रतिभागियांे का अवगत कराया। चतरा ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाने के क्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों,विभागीय अधिकारीयों एवं कर्मचारियो को व्यवहार परिवर्तन, नवाचार, समायोजन एवं समन्वय के परिपेक्ष में अपने शब्दो से प्रोत्साहित कियाश्री राम शिरोमणि मौर्य,जिला परियोजना निदेशक,प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी-चतरा ने सभा को आकांक्षी ब्लाक चतरा के विभिन्न विकासीय आयामों के बारे में जानकारी देते हुऐ कहा की हमें ब्लाक चतरा को प्रेरक ब्लाक बनाने के लिऐ एक दुसरे के साथ समायोजन के भावना से विकास के उद्देष्य एवं नियोजन निर्धारित करना प़़ड़ेगा ताकि प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर हम चतरा को सबसे पहले प्रेरक ब्लाक के पायदान पर ला सकें।इसके उपरान्त ब्लाक स्तरीय चिन्तन शिविर में उपस्थित सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारीयो ने अपने विभाग से सम्बन्धित निति आयोग के सूचकांकंो पर पंचायत एवं ब्लाक स्तरीय कर्मचारियो एवं न जन प्रतिनिधियो के साथ विस्तार से चर्चा की।तदोपरान्त निति सूचकांको से जुड़े सभी विभागीय कर्मचारियो ने स्वाॅट एनालिसीस एवं कार्ययोजना पर गहन चिन्तन मंथंन किया एवं अपने कार्य योजना की प्रस्तुति कार्यक्रम उपस्थित विभागो के समक्ष की।कार्यक्रम के समापन स़त्र मे संयुक्त विकास खण्ड अधिकारी श्री गुरू शरण श्रीवास्तव जी ने चिन्तन शिविर में उपस्थित सभी प्रतिभागियो,ब्लाक स्तरीय अधिकारियो का धन्यवाद ज्ञापन किया।चिन्तन शिविर में डी0सी0 आजिविका अरूण कुमार जौहरी,खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द पटेल,बाल विकास परियोजना अधिकारी हृदय नारायण आजाद, स्वास्थ विभाग से उपस्थित डा0 कीर्ति आजाद विन्द, कृशि विभाग से उपस्थित सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह यादव, प्रधान सघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा, प्रधान संघ के खण्ड अध्यक्ष नीरज सिंह, नीति नोडल सूर्यप्रकाश, नीति पार्टनर एवं सहयोगी संस्था पिरामल फाण्डेशन की समस्त टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *