विंदवलिया गांव के पास छोटी गंडक नदी घाट पर शनिवार को महराजगंज के एसडीएम की पहल पर पुलिस ने कार्रवाई की

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

पकड़ियार बाजार। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के मड़ार विंदवलिया गांव के पास छोटी गंडक नदी घाट पर शनिवार को महराजगंज के एसडीएम की पहल पर पुलिस ने कार्रवाई की। इसमें नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू खनन में प्रयुक्त नाव को तोड़वा कर दो ट्रैक्टर-ट्राली और एक जेसीबी जब्त कर लिया।

शनिवार को महराजगंज के सदर एसडीएम घुघली की तरफ से भ्रमण पर निकले हुए थे। उन्होंने छोटी गंडक नहर में कुशीनगर की सीमा क्षेत्र में दूर्गा टोले के पास बालू खनन देखा। इसको गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पडरौना तहसील के अधिकारियों को सूचना दिया। कुछ देर बाद पहुंचे पडरौना नायब तहसीलदार विकास दत्त त्रिपाठी, खड्डा सीओ संदीप वर्मा, एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव बालू खनन में प्रयोग होने वाली लोहे की नाव को जेसीबी से तोड़वा दिया। इसके बाद मौके पर मिले दो टैक्टर-ट्राली और जेसीबी को जब्त कर थाने भेजवाया। इस कार्रवाई के दौरान महराजगंज की प्रशासनिक टीम के साथ घुघली पुलिस भी मौजूद रही। इस संबंध में एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से दो टैक्टर ट्राली और एक जेसीबी मिली है। उसे कब्जे में लिया गया है। जांच में संलिप्त मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *