अप्रूवल रेटिंग सिस्टम के तहत माह अगस्त, 2023 में पुलिस कार्यप्रणाली की रैंकिंग में मुंडेरवा थाने को जिले में पहला स्थान मिला

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

बस्ती। पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम के तहत माह अगस्त, 2023 में पुलिस कार्यप्रणाली की रैंकिंग में मुंडेरवा थाने को जिले में पहला स्थान मिला है। अगले माह में होने वाले क्राइम मीटिंग में इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।जबकि थानों की रैंकिंग बाटम पांच में 13 वें नम्बर पर रुधौली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र चौधरी,14 वें स्थान पर थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामदेव, 15वें पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनय पाठक, 16 वें स्थान पर प्रभारी निरीक्षक हरैया राणा देवेंद्र प्रताप सिंह व 17 वें स्थान पर थानाध्यक्ष छावनी नरायन लाल श्रीवास्तव की रैंकिंग प्राप्त हुई जिन्हें जनता के बीच अपना व्यवहार व कार्य शैली को सुधारने लिए सख्त चेतावनी जारी की गई है।

रैंकिंग में जनसमस्याओं का निस्तारण एवं जनता के प्रति व्यवहार पर जनता की संतुष्टि के पांच प्रमुख मानकों में डायरेक्ट पोल,सोशल मीडिया एक्स पर पोल, आईजीआरएस, एफआईआर, एनसीआर का फीडबैक लेकर जनपद के सभी थानों का परिणाम तैयार किया गया है। जिसमें प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा रामकृष्ण मिश्र को प्रथम स्थान, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना भाग्यवती पाण्डेय को दूसरा स्थान, प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव को तीसरा स्थान,थानाध्यक्ष पुरानी महेश सिंह को चौथा स्थान तथा प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पाण्डेय को पांचवीं रैंक मिली है।

एफआईआर व आईजीआरएस में नगर रहा प्रथम
एफआईआर व आईजीआरएस की अलग से की गई रेटिंग में प्रथम स्थान पर थानाध्यक्ष नगर संतोष गौड़, दुसरे स्थान पर थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, तीसरे स्थान पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पाण्डेय, चौथे स्थान पर प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर रामेश्वर यादव तथा थानाध्यक्ष लालगंज जितेन्द्र सिंह पाचवीं रैंक प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *