सफल समाचार
विश्वजीत राय
रामकोला। शाम ढलने के बाद सिकटिया बाला छत्तर घाट पर बालू खनन शुरू हो जा रहा है। एक सफेदपोश की शह पर अवैध बालू खनन किया जा रहा है। रविवार की शाम को पुलिस ने छापेमारी किया तो नदी के रास्ते बालू खनन करने वाले भाग निकले, जबकि वहां मौजूद लोग नाव की मदद से नदी उस पार चले गए। पुलिस ने नाव को तोड़वा दिया और निकाले गए बालू को नदी में डलवा दिया।
रामकोला थाना क्षेत्र के नदी के घाट पर इन दिनों बालू खनन किया जा रहा है। यह खेल इलाके के एक सफेदपोश की मिलीभगत से हो रहा है। इसकी वजह से खनन विभाग के जिम्मेदार अवैध खनन को रोकने में रूचि नहीं ले रहे हैं। शाम को इसकी जानकारी किसी ने रामकोला पुलिस को दी। पुलिस को देख बालू निकालने वाले मजदूर नदी में कूदकर भाग निकले। पुलिस ने घाट पर निकाल कर रखी गई बालू को को नदी में डलवा दिया और एक नाव को जेसीबी से तोड़ दिया। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध बालू खनन की सूचना पर छापेमारी की गई थी। खनन करने वाले भाग निकले। इनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।