सफल समाचार
विश्वजीत राय
इंजीनियर ने बताया- कुशीनगर जिले की निवासी है युवती, अरुणांचल प्रदेश में है हाल मुकाम
पहले लिए 18 हजार, फिर खाते में मांगे 50 लाख, न देने पर केस दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप
कुशीनगर। बलरामपुर के लोक निर्माण विभाग में कार्यरत खलीलाबाद जिले के रहने वाले एक इंजीनियर ने हनीट्रैप में फंसाने का आरोप लगाते हुए असम में रह रही एक युवती के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इंजीनियर ने ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। इंजीनियर का कहना है कि युवती मूलरूप से कुशीनगर जिले की निवासी है।
खलीलाबाद के रहने वाले चंदन पाठक ने बताया कि वह खलीलाबाद के निवासी हैं। बलरामपुर जिले में पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर हैं। फेसबुक के जरिए अरुणांचल प्रदेश में रह रही युवती से दोस्ती हो गई। उन्होंने बताया कि असम में एक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्य करना बताया था। इंजीनियर के मुताबिक असम में उन्हें बुलाकर विश्वास में लेने के बाद कुछ गोपनीय वीडियो और फोटो चुपके से बना लिए तथा उसके आधार पर ब्लैकमेल करने लगी। पहले तो 18 हजार रुपये ले लिए और उसके बाद धमकी दी की 50 लाख रुपये खाते में नहीं भेजे तो पूरे परिवार को रेप केस में जेल भिजवाकर बर्बाद कर देगी।
इंजीनियर ने बलरामपुर थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है। इंजीनियर का कहना है कि युवती कुशीनगर की निवासी है, जबकि जिस गांव का जिक्र उन्होंने किया है, उस नाम का गांव उस थाना क्षेत्र में नहीं है। दूसरी ओर युवती के पिता से मोबाइल पर बात की गई तो उनका कहना था कि तहरीर देने वाला व्यक्ति ही गलत है। वह खुद उस व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।