सफल समाचार
विश्वजीत राय
मोबाइल पर रात में काफी देर तक बात करने के बाद उठाया आत्मघाती कदम
तमकुहीरोड। सेवरही नगर के शिवशक्ति नगर मोहल्ले में एक युवक ने पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली। युवक बाराबंकी जिले का रहने वाला था। नगर में एक टेलीकॉम कंपनी का टावर फाउंडेशन तोड़ने के लिए तीन साथियों के साथ आया था। इस घटना से साथ में आए युवक भी दंग रह गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुदकुशी की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
बाराबंकी जिले के सतरीक थाना क्षेत्र के बरकटही गांव निवासी 20 वर्षीय चंद्रेश निषाद एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता है। वह रविवार को मिर्जापुर से काम निपटाने के बाद अपने साथी राजेश और सुधीर के साथ सेवरही नगर में पहुंचा था। वहां पर एक टेलिकॉम कंपनी के टावर का फाउंडेशन तोड़ना था। तीनों साथी रात को रुकने के लिए किराए पर एक गुमटी ली। राजेश और सुधीर ने बताया कि देर रात तक चंद्रेश मोबाइल पर कही बात कर रहा था। हम लोग सो गए। सुबह उठने पर इसकी तलाश शुरू की। कुछ दूरी पर भीड़ एकत्र देखकर वहां पहुंचे तो उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली। घटनास्थल पर उसका टूटा मोबाइल और चप्पल पड़ा था।
पुलिस ने टूटे मोबाइल और सिम कार्ड को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने काफी देर तक दोनों साथियों से पूछताछ की। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। इस बाबत इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि युवक की पेड़ से लटकी लाश मिली है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला लग रहा है।
मोबाइल खोलेगा मौत का राज
बाराबंकी का रहने वाला मजदूर चंद्रेश आखिर देर रात तक किससे मोबाइल पर बात कर रहा था। ऐसी कौन सी बात थी जिससे नाराज होकर उसने खुदकुशी कर ली। ऐसे कई अनसुलझे बिंदुओं को सुलझाने के लिए पुलिस मजदूर के मोबाइल नंबर की काॅल डिटेल खंगाल रही है।