सफल समाचार अजीत सिंह
दैवीय आपदा से बचाव हेतु जन-जन को किया जाये जागरूक-ले0 जनरल रविन्द्र प्रताप साही
दैवीय आपदा के दौरान क्या करें, क्या न करें के सम्बन्ध में लोगों के जानकारी हेतु चलाये अभियान- ले0 जनरल रविन्द्र प्रताप साही
ले0 जनरल रविन्द्र प्रताप साही, एवीएसएम मा0 उपाध्यक्ष (मुख्य सचिव स्तर), उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया गया बज्रपात पूर्वानुमान सुरक्षा उपकरण को देखा और इसके सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी जन सामान्य को देने की अपील की, इसके पश्चात मा0 उपाध्यक्ष महोदय ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय आपदा प्रबन्धन अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान जनपद में दैवीय आपदा से बचाव हेतु किये जा रहे उपायों के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की, बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र ने जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा जनपद में दैवीय आपदा से बचाव से कराये जा रहे उपायो के सम्बन्ध में मा0 उपाध्यक्ष महोदय को बिन्दुवार जानकारी दी, इस दौरान उन्होंने बताया कि दैवीय आपदा से बचाव हेतु जनपद मंे ग्राम आपदा समिति का भी गठन किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आपदा मित्र को सम्मिलित किया गया है,जिनके माध्यम से गांव में लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस दौरान मा0 उपाध्यक्ष जी ने जनपद में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकारण द्वारा आपदा से बचाव हेतु चलाये जा रहे अभियान की सराहना की, इस दौरान मा0 उपाध्यक्ष महोदय ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनपद में दैवीय आपदा से बचाव हेतु बज्रपात पूर्वानुमान सुरक्षा उपकरण लगाये जाने हेतु कार्ययोजना बनाकर शासन को उपलब्ध करायी जाये और अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न आपदाओं से बचाने हेतु जागरूक किया जाये, दैवीय आपदा से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें इसके सम्बन्ध में ग्रामीणजन को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये और विभिन्न माध्यमों से इसके सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार भी किया जाये, उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों के साथ ही महिलाओं को भी दैवीय आपदा के दौरान क्या करें, क्या न करें के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये, जिससे कि दैवीय आपदा के कारण होने वाली जनहानियों से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र के दुद्धी ब्लाक में बज्रपात के कारण अधिक घटनाएं होती थी, लेकिन बज्रपात पूर्वानुमान सुरक्षा उपकरण लग जाने के बाद से दुद्धी ब्लाक क्षेत्र में दैवीय आपदा/आकाशीय बिजली के माध्यम से किसी के साथ कोई दुर्घटना घटित नहीं हुई है। बैठक के दौरान आपदा विशेषज्ञ श्री पवन कुमार शुक्ला ने भी जनपद में आपदा से सम्बन्धित चलाये जा रहे कार्ययोजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह, ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 आर0जी0 यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, समस्त तहसीलदारगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।