सफल समाचार
प्रवीण शाही
रविवार एक अक्तूबर को प्रदेश के सभी विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। दो अक्तूबर को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
एक अक्तूबर को स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रदेश में स्कूल खुलेंगे। सभी विद्यालयों में बच्चे सुबह प्रभात फेरी निकालेंगे। इसके बाद विद्यालयों में साफ-सफाई की जाएगी। कार्यक्रम के बाद बच्चों को मिष्ठान वितरण व मध्याह्न भोजन भी दिया जाएगा।
विद्यालय परिसर में कूड़ा, प्लास्टिक एकत्र न हो। कार्यालयों में भी सुबह 10 बजे से श्रमदान कर साफ-सफाई की जाए।
‘हमारा स्वच्छ विद्यालय व हमारा स्वच्छ कार्यालय’ का प्रचार-प्रसार किया जाए। दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।