सफल समाचार
शेर मोहम्मद
बरहज। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को अधिकारियों और कर्मचारियों ने साफ-सफाई कर बापू को याद करते हुए स्वच्छांजलि दिया। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से जीवन खुशहाल होता है।
शासन के निर्देश पर तहसील परिसर, नगरपालिका कार्यालय, बीआरडीबीडी पीजी कालेज आश्रम, जहाज घाट, नदी घाट, थाना घाट के अलावा अन्य सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई किया गया। इसमें अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा समाज से जुड़े लोगों ने भी हिस्सा लिया। स्वच्छता पखवारा के तहत अभियान चलाकर लोगों ने एक घंटे तक साफ-सफाई किया। दूसरी ओर भलुअनी बीआरसी परिसर में खंड शिक्षाधिकारी सूरज कुमार के देखरेख में साफ-सफाई किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम अवधेश कुमार निगम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार रवींद्र मौर्य, सीओ अंशुमन श्रीवास्तव, नगरपालिकाध्यक्ष श्वेता जायसवाल, ईओ चंद्रकृष्ण पांडेय, बीडीओ तारकेश्वर तिवारी, प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी, चिकित्साधीक्षक डॉ.अजय पाल आदि मौजूद थे।