हृदय स्वच्छ हो तो भारत भी स्वच्छ होगा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम संपन्न- विनय जायसवाल

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

पडरौना सिटी- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती के बीच मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के क्रम में बीते दिन 1 अक्टूबर को एक घण्टा सफाई महाभियान संकल्प के साथ नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल निकल पड़े और उन्होंने कहा हृदय स्वच्छ होगा तो भारत भी स्वच्छ होगा वही अपनी टोली के साथ निकल पड़े और नगर के मानस कॉलोनी स्थित श्री बुढ़िया माता मंदिर परिसर में कठोर कर्मठता के साथ श्रमदान किया।

इस दौरान मंदिर क्षेत्र में झाड़ू लगाने के अलावा नवनिर्मित छठ घाट सीढ़ियों की धुलाई व सफाई, झाड़ियों की कांटछांट भी की गई। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मिले निर्देश के क्रम में कल नगरपालिका बोर्ड मीटिंग आहूत कर सर्वसम्मति से इस सफाई महाभियान से सम्बंधित प्रस्ताव भी पारित किया गया था, साथ ही सभी सभासदों के साथ आज के सफाई महाभियान को लेकर शपथ भी ली गयी थी।

पीएम मोदी के आह्वान पर समस्त भारत वर्ष में आयोजित महाअभियान कार्यक्रम को लेकर उन्होंने बताया कि 2अक्टूबर गांधी जंयती पर्व को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री भारत को स्वस्छता को लेकर हाथ मे झाड़ू उठा ली देश के प्रधानमंत्री के हाथ में झाड़ू देख प्रति व्यक्ति के अंदर जागरूकता आ जायेगी |

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को देखकर हर व्यक्ति उनके आदर्शों पर चलने का बीड़ा उठा ले तो हर नगर की गली-गली स्वच्छ हो जाएगा और प्रधानमंत्री की जागरूकता सफल हो जायेगी ।

तो वही देश के प्रधानमंत्री के जागरूकता को देखकर नगरपालिका परिषद पडरौना अपने सफाई अनुभाग की विशेष टीम का गठन किया और हर वार्ड में इस अभियान की सफलता के लिए पूरे नपा तंत्र को लगाए जाने की जानकारी भी उन्होंने दी।

सेवा पखवाड़ा के तहत 154 घण्टे के सफाई महाभियान को प्रभावी ढंग से लाने के लिए गली-. गली तक पहुंचाए जाने के लिए न.पा. के सफाई कर्मियों एवं सफाई सेवकों की कर्मठता को भी उन्होंने सराहा।

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से ई.ओ. सन्तराम सरोज, सफाई निरीक्षक रियाजुद्दीन, रवि प्रताप सिंह, सफाई नायक अनिल मौर्य, अरुण सिंह, अब्दुल लतीफ, घनश्याम, अनिल रावत, दिनेश चौधरी, सुनील के अलावा अरुण सिंह, नीरज गोंड, सन्तोष चौहान, राजेश जायसवाल, मानस मिश्र, आकाश वर्मा, कुंदन सिंह, अंकित पटेल, विशाल गुप्ता, विशाल श्रीवास्तव, अभय तिवारी, आदर्श जायसवाल, पंकज सिंह, शुभम सिंह मंथन, नीरज मिश्र, भरत चौधरी, जयप्रकाश मद्धेशिया के अलावा नपा के अन्य कर्मचारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *