सफल समाचार
मनमोहन राय
एडीजी स्थापना संजय सिंघल ने डीजीपी की ओर से समस्त एडीजी जोन और पुलिस कमिश्नरों को पत्र लिखकर तबादले करके जानकारी देने को कहा है। इस आदेश के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने 303 उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है।
बीते तीन साल से एक जिले में तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। एडीजी स्थापना संजय सिंघल ने डीजीपी की ओर से समस्त एडीजी जोन और पुलिस कमिश्नरों को पत्र लिखकर तबादले करके जानकारी देने को कहा है। इस आदेश के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने 303 उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है।
बता दें कि बीती 23 सितंबर को एडीजी स्थापना ने समस्त एडीजी जोन एवं पुलिस कमिश्नरों को पत्र लिखकर बीते तीन साल से एक ही जिले में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक से लेकर उप निरीक्षक तक का तबादला करने को कहा था। यह आदेश लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर गठित स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दिया गया था।
इसमें उन पुलिसकर्मियों का भी तबादला करने का उल्लेख किया गया था, जो पूर्व में उस विधानसभा क्षेत्र में हुए सामान्य अथवा उपचुनाव में नियुक्त रहे हैं या लगातार नियुक्त हैं। यदि किसी पुलिसकर्मी को विगत चुनावों में शिकायत के आधार पर हटाया गया है अथवा अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी है, तो उसे चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाने का निर्देश दिया गया था। वहीं यदि किसी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक के खिलाफ कोई विशिष्ट शिकायत या किसी राजनीतिक दल के प्रति पूर्वाग्रह या पक्षपात की शिकायत है, तो उसका दूसरी जगह तबादला करने के निर्देश दिये गये थे।