सफल समाचार
विश्वजीत राय
कुशीनगर- जीवन में जब कोई नई परिवर्तन होती है तो अटाहास् खुशी से मन अहलादित होकर झूम उठता है ऐसे ही जनपद के विधानसभा तमकुही राज क्षेत्र के अंतिम छोर बिहार बॉर्डर पर स्थित पिपरा घाट जीरो से गोरखपुर तक बस डिपो सेवा संचालित होने से क्षेत्रीय ग्रामीण में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
ग्राम पंचायत अहिरौली दान निवासी भारतीय जनता पार्टी के नेता जिला उपाध्यक्ष मोर्चा कुशीनगर के अथक प्रयास से प्रयास पिपरा घाट गोरखपुर बस सेवा शुरू हुई है, सिंह ने आज मंगलवार की सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर गोरखपुर के लिए सरकारी बस सेवा रवाना किया। जिनकी क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।
इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित नागरिक श्रीकांत सिंह,राजेश सिंह,मिथलेश कुमार गौड़,रबिंद्र सिंह पटेल,भारत गुप्ता,संजय सिंह शंभू निषाद,प्रिंस, विकाश गुप्ता प्रधान,राकेश कुमार,राजमुहम्मद, राकेश गुप्ता,अशोक तिवारी,रामजी कसेरा, निजुदीन, सतन प्रधान,द्वारिका सिंह,भीम, जगरनाथ चौरसिया,दयानंद निषाद, ड्राइवर इशरोज खान,कं