सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 10 वर्ष के अनमोल दुबे की सेहत में तेजी से सुधार होने लगा है। मंगलवार की सुबह से अनमोल आंखें खोलने लगा है। घटना को लेकर दहशत उसके चेहरे पर साफ नजर आ रही है। जैसे ही आंखें खोल रहा है, आंसू की धारा बहने लग रही है। वह बेहद डरा-सहमा है।
देवरिया हत्याकांड में घायल अनमोल को देखने मंगलवार की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। अनमोल ने सीएम के सिर पर हाथ फेरने पर आंखें खोलीं, उनकी ओर देखता रहा, मगर कुछ बोल नहीं सका।
सीएम ने अनमोल के इलाज की जानकारी ली। ट्रामा सेंटर के आईसीयू में बेड नंबर आठ पर भर्ती अनमोल के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि अनमोल के इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
सीएम ने कहा कि बालक की सुरक्षा में कोई लापरवाही न बरती जाए। करीब पांच मिनट तक सीएम वार्ड में मौजूद रहे। डॉक्टरों ने बताया कि उपचार के बाद अनमोल की सेहत में सुधार हुआ है। सीएम के जाने के बाद अनमोल की सुरक्षा बढ़ा दी गई। प्रशासन की अनुमति के बिना किसी के भी मिलने-जुलने पर रोक लगा दी गई है। देवरिया के कांस्टेबल के अलावा मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
सीएम के साथ सांसद रवि किशन, कमलेश पासवान, विधायक महेंद्र पाल सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश प्रसाद, प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. बीएन शुक्ला, सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे मौजूद रहे।
आंखें खोलते ही रो रहा अनमोल, चेहरे पर झलक रही दहशत
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 10 वर्ष के अनमोल दुबे की सेहत में तेजी से सुधार होने लगा है। मंगलवार की सुबह से अनमोल आंखें खोलने लगा है। घटना को लेकर दहशत उसके चेहरे पर साफ नजर आ रही है। जैसे ही आंखें खोल रहा है, आंसू की धारा बहने लग रही है। वह बेहद डरा-सहमा है। वार्ड में आने-जाने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों को बस एकटक निहार रहा है।