सफल समाचार
शेर मोहम्मद
बुलडोजर को देखने के लिए ग्रामीणों का लगा भीड़
बुलडोजर चलना तय अधिकारियों के आदेश का हो रहा इंतजार
कागजी कार्रवाई पूरी अधिकारियों सहित फोर्स का जुटना सुरु
देवरिया कांड की खबर ने लखनऊ तक के शासन प्रशासन को हिला कर रख दिया है।
चारो तरफ बस योगी सरकार की एक्शन की चर्चा तेज है आज रुद्रपुर देवरिया सोमवार के प्रातः रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में जमीनी विवाद को लेकर हुई खूनी संघर्ष में एक परिवार के पांच सहित 6 लोगों की हुई निर्मम हत्या में 27 नामजद दर्ज मुकदमा में प्रेम सहित लगभग एक दर्जन वांछित अभियुक्त के जमीन की पैमाइश शासन प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है जहां अधिकारियों के आदेश का इंतजार है जिसके लिए अधिकारी सहित फोर्स का जुटना जारी हो गया है
मालूम हो कि मंगलवार को मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय के नेतृत्व में , रुद्रपुर, सलेमपुर देवरिया वरहज आदि के एसडीएम तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों द्वारा वांछित अभियुक्तों के घर की पैमाइश करा कर शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है जहां
आज बुधवार को शासन के आदेश पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बुलडोजर चलना तय है जिसके लिए रुद्रपुर भलुअनी सुरौली मदनपुर देवरिया गौरी बाजार रामपुर कारखाना सहित एक दर्जन स्थानों की फोर्स सहित फोर्स लगा दिए गए हैं जहां गांव वालों उत्सकता बुलडोजर चलना को देखने के लिए बढ़ गई है।