श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत महिला थाना की सराहनीय पहल दो जोड़ों के मध्य समझौता कराकर विदाई करायी गयी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

दिनांक-04.10.2023

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में चलाए गए “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 04.10.2023 को महिला थाना द्वारा सराहनीय पहल दो जोड़ों के मध्य सुलह समझौता कराकर विदाई कराई गई। आवेदिका 1- रमावती देवी पत्नी दुर्गेश चौहान साकिन पंचफेडा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर का उनके पति दुर्गेश व 2. रंजू देवी पत्नी सुग्रीव साकिन सिंधुआ थाना रविन्द्रनगर जनपद कुशीनगर का उनके पति सुग्रीव से विवाद चल रहा था। दोनों में पक्षों में छोटी-मोटी कहासुनी हो गई थी। अब पति पत्नी एक साथ रहने के लिए तैयार हैं। काउंसलिंग में महिला थाना प्रभारी रेखा देवी, म0का0 संजू वर्मा व म0का0 लक्ष्मी पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।

सोशल मीडिया सेल
जनपद कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *