उन्होंने कहा कि भाजपा अपराध रोकने में विफल रही है इस मामले में किसी भी निर्दोष की गिरफ्तारी ना हो

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

 

उन्होंने कहा कि भाजपा अपराध रोकने में विफल रही है, इस मामले में किसी भी निर्दोष की गिरफ्तारी ना हो, जांच कर पुलिस तह तक जाए। जो असली जिम्मेदार है, उसी पर कार्रवाई हो। बुलडोजर की कार्रवाई ध्यान भटकाने के लिए है।
 

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बुधवार को फतेहपुर के लेहड़ा टोले पर नरसंहार का जायजा लिया। उन्होंने घटना स्थल पर जाने की कोशिश किया तो तैनात पुलिस ने क्राइम जोन स्थल के जांच का हवाला देते हुए रोक दिया।

जिसके बाद पूर्व आईपीएस ने घटना स्थल के टोले पर स्थित अन्य घरों के लोगों से जानकारी ली। अमिताभ ठाकुर वर्ष 1998 में देवरिया के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा अपराध रोकने में विफल रही है, इस मामले में किसी भी निर्दोष की गिरफ्तारी ना हो, जांच कर पुलिस तह तक जाए। जो असली जिम्मेदार है, उसी पर कार्रवाई हो। बुलडोजर की कार्रवाई ध्यान भटकाने के लिए है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार को सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *