जमीन के लिए पूर्व विधायक रहे रामप्रसाद जायसवाल के बड़े ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

 

बरहज। बरहज के पूर्व विधायक रहे रामप्रसाद जायसवाल के बड़े बेटे श्यामसुंदर व छोटे मुरली मनोहर जायसवाल के बीच ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्ति को लेकर रार बढ़ गया है। इस मामले में छोटे बेटे व सपा नेता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें बड़े भाई पर जबरदस्ती संपत्ति पर कब्जा और निर्माण कराने का आरोप लगाया है। उसने आशंका जाहिर की है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।

मुख्यमंत्री को दिए पत्रक में मुरली मनोहर ने कहा है कि जमीन-जायदाद में तीनों भाईयों का बराबर का हक है। 2013 में ईडी ने पूरी संपत्ति सीज कर दिए जाने और कानूनी लड़ाई के कारण किसी भी प्रकार का बंटवारा नहीं हो सका है। उन्होंने कहा है कि बड़े भाई मनमाने तरीके से संयुक्त जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। जिसका किसी भी प्रकार का नक्शा पास नहीं कराया गया है। बड़े भाई द्वारा अवैध तरीके से हो रहे निर्माण कार्य को लेकर वह भयभीत हैं। उन्होंने प्रशासन से निर्माण कार्य रोकवाने की मांग की है। मुरली मनोहर जायसवाल बताया कि हमने जिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र दिया है और आईजीआरएस पर भी शिकायत की है। जबकि इस मामले में दूसरी तरफ बड़े भाई श्यामसुंदर जायसवाल का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका दो मोबाइल स्विच आफ रहा, जिसके कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सकता।

कोट-
राजस्व मामलों में सरकार बेहद गंभीर है। यदि ऐसा है, तो प्रकरण की जांच कराकर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।
अवधेश कुमार निगम, एसडीएम, बरहज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *