सफल समाचार
विश्वजीत राय
आज दिनांक 06.10.2023 को शुक्रवार की परेड रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर कराते हुये परेड की सलामी ली गई। सलामी ग्रहण करने के उपरांत पुलिस बल की दौड़ कराई गई एवं टोली वार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी दिया गया साथ ही कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने व किसी भी परिस्थितियों का सामना करने हेतु पुलिस लाइन में पुलिस बल द्वारा बलवा मॉक ड्रिल व दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास किया गया। बलवा ड्रिल एवं टियर गैस सामग्री को चेक किया गया एवं सभी को आदेशित किया गया कि सायरन/ पी.ए.सिस्टम चालू हालत में हो सुनिश्चित करें, उक्त ड्रिल के दौरान शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया। इसके उपरांत पुलिस लाइन की स्टोर रुम आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।
इसके अतिरिक्त समस्त थानों पर भी शुक्रवार की परेड करायी गयी। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया ।