विश्वजीत राय
सफल समाचार
कप्तानगंज:- रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज निवासी एक दिव्यांग ने शुक्रवार को कप्तानगंज एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा।
उन्होंने भाई पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मेंहदीगंज निवासी दिव्यांग राजेश कुमार ने एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि लेखपाल और कानूनगो से मिलकर सगे भाई ने उनके हिस्से की जमीन कब्जा कर परिवार को बेघर कर दिया है। इसके चलते चार बच्चों के साथ इधर-उधर भटक रहे हैं। दिव्यांग ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। पीड़ित से मिलकर स्वयं मौके पर जाकर न्याय दिलाऊंगा।