शेर मुहम्मद
सफल समाचार
सलेमपुर। नगर के वार्ड नम्बर पांच हरैया में एक व्यक्ति ने सड़़क पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर लिया था। बार-बार नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया। मंगलवार को कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में नगर पंचायत प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटवाया।
आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर के वार्ड नंबर पांच हरैया के राजू सिंह ने घर के आगे सड़क पर पक्का निर्माण कर कब्जा किया था। इसकी शिकायत आसपास के लोगों ने नगर पंचायत में की। नगर पंचायत ने 3 अगस्त, 13 सितंबर व 26 सितंबर को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कहा थ, लेकिन इसका असर नहीं पड़ा। मंगलवार को ईओ हिमांशु प्रताप सिंह नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंंचे और बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटवा दिया। ईओ हिमांशु प्रताप सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए तीन बार नोटिस दिया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारी ने न तो कब्जा हटाया और न ही नोटिस का जवाब दिया।