शेर मुहम्मद
सफल समाचार
भाटपाररानी। थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मण चक में दो दिन पूर्व विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पिता की नामजद तहरीर पर सोमवार को देर रात आठ के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना एवं हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
विवाहिता के पिता ने पति इमामुद्दीन अंसारी, ससुर राज मोहम्मद, देवर रियाजुद्दीन, शहाबुद्दीन और जुगनू ,ननद नसीमा खातून और गुड़िया तथा सास पर आरोप लगाया था।
विवाहिता के पिता सादिक अंसारी निवासी ग्राम बरईपार पांडेय थाना खामपार ने तहरीर देकर बताया था कि दो वर्ष पूर्व उन्होंने पुत्री सकीना खातून की शादी भाटपाररानी थाना के ग्राम लक्ष्मण चक निवासी इमामुद्दीन अंसारी के साथ की थी। शादी के बाद ससुराल जाने पर पति सहित उसके परिवार के लोग बराबर मेरी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करते व मारते-पीटते थे। इसी बीच पति इमामुद्दीन अंसारी विदेश चला गया। जब वह छह अक्तूबर को विदेश से घर आया तो ससुराल जाकर पुत्री सकीना को हंसी खुशी के साथ घर ले गया। आठ अक्तूबर को दहेज के लिए पूरे परिवार ने मिलकर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया तथा गला दबाकर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष टीजे सिंह ने मंगलवार को बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति इमामुद्दीन अंसारी, ससुर राज मोहम्मद, देवर रियाजुद्दीन, शहाबुद्दीन और जुगनू ,ननद नसीमा खातून और गुड़िया तथा सास नाम अज्ञात के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना व हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।