बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति की बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

अजीत कुमार सिंह
सफल समाचार

ओबरा/सोनभद्र।बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति विगत 23 वर्षों से बाबा भूतेश्वर दरबार का कार्यकर्ता के रूप में देख-रेख करती चली आ रही है दिनांक10 अक्टूबर2023 को बाबा भूतेश्वर दरबार के प्रांगण में दिन मंगलवार को बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के समस्त पूर्व पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता श्री मनीष पाण्डेय जी जो कई वर्षों से प्रधान पुजारी के रूप में बाबा भूतेश्वर दरबार के लिए व धर्म की रक्षा के लिए कार्य करते चले आ रहे हैं जो पंचमुखी गुफा में अद्भुत शिवलिंग दर्शन महादेव का प्रतिदिन दर्शन पूजन करते हैं मनीष जी के बारे में एक बात और बताते चलें कि वे मीडिया से भी जुड़े हुए हैं व अन्याय के खिलाफ सदैव खड़े रहते हैं दरबार के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में से एक हैं। उनकी अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें समिति के पूर्व पदाधिकारी, संरक्षकगण एवं सदस्यगण की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन सुनिश्चित हुआ बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति का अध्यक्ष श्री विकास कुमार तिवारी (मुकुल तिवारी), उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, प्रबंधक रामआश्रय बिंद (मुन्ना पेंटर), उप
प्रबंधक निखिल तिवारी, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, उपकोषाध्यक्ष विमलेश कुमार केसरी, सांस्कृतिक अध्यक्ष मनोज सोनी, कार्यालय मंत्री शुभम सिंह, विजय कुमार, सचिव अनिरुद्ध उपाध्याय, उपसचिव ज्वाला प्रसाद, प्रधान पुजारी मनीष कुमार पाण्डेय, मीडिया का प्रभार देख रही समिति से मीडिया टीम में महेश पांडेय, अरविंद कुशवाहा, रामप्यारे सिंह, संतोष साहनी ,राजू ,विजय साहनी, विकास कुमार , कन्हैया केसरी, मुस्ताक अहमद, रामकुमार, राजू , जायसवाल,
कामेश्वर विश्वकर्मा, रवि सिन्हा, धर्मेंद्र दुबे तथा कार्यकारिणी सदस्य में दिलीप पासवान ,ओम प्रकाश यादव, दिनेश कुमार शर्मा,संजय कुमार यादव ,अनिल अग्रहरी एवं संरक्षक गण श्री उमाशंकर सिंह पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत ओबरा रामसमुज सिंह, भुवनेश्वर मौर्या,सत्येंद्र सिंह, विजय सिंह, भोला कनौजिया को बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति का कार्य भार सौंपा गया आपसे बताते चलें आगामी नवरात्र की कार्यभार को देखते हुए नवरात्र का प्रथम दिन कलश ज्योति बैठने के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को समिति के संरक्षक गण द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित भी किए जाएंगे उसके बाद प्रसाद वितरण के कार्यक्रम के साथ समापन किया जाएगा । यह पूरी जानकारी महा रूद्र सेवा समिति का नींव रखने वाले कमेटी के रीड की हड्डी कहे जाने वाले रामआश्रय बिंद जो खुद एक आर्टिस्ट हैं और जो मीडिया के सूचना सबकी के जिला ब्यूरो है। इस अवसर पर प्रबंधक रामाश्रय बिन्द ने बताया कि आगामी आने वाले त्यौहारों में दिनांक 15 अक्टूबर 2023 से नवरात्र का प्रारंभ कलश स्थापना माता की ज्योति मुहूर्त के हिसाब से रखने का निर्णय लिया गया धूमधाम से माता काली का दरबार, माता शीतला, फक्कड़ महाराज की कुटी में माता का दरबार लगेगा । इसके अलावा मंदिर पंचमुखी गुफा काली गुफा की लाइट प्रांगण में जहां अंधेरा है वहां लाइट की व्यवस्था के लिए जो हो सकता है अपने संस्था द्वारा अन्यथा नगर पंचायत से यह व्यवस्था को लेकर एक दिन पहले ही सारी व्यवस्था को सुदृढ़ कर ली जाएगी इसी के साथ-साथ कमेटी का विस्तार अगली बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रबंधक द्वारा मनोनीत कर दिया जाएगा। प्रबंधक श्री बिन्द ने बताया कि संस्था की बैठक बड़े ही शुभ मुहूर्त पर रखी गई है उसी दिन से नवरात्र का प्रारंभ हो रहा है उसी दिन लगभग सभी पदाधिकारीयों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बैठक में मंदिर से संबंधित विकास को लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई । पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे जिसमें निखिल तिवारी मनोज सोनी, अजीत सिंह (पत्रकार), संतोष सहनी(पत्रकार), अरविंद कुशवाहा (पत्रकार), मुस्ताक अहमद (पत्रकार), ओम प्रकाश यादव ,दिनेश कुमार शर्मा,संजय कुमार यादव,अनिल अग्रहरि, नमाज खान, नागेंद्र चौहान, ज्वाला, श्याम चौधरी, सुनील कुमार बिंद, कन्हैया केसरी, गामा भाई, अंगद, दिनेश कुमार शर्मा, दिलीप पासवान जी जो 23 वर्षों से हमारे कमेटी महारूद्र सेवा समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते-चलते आ रहे हैं ।आज दिलीप जी के परिवार में छोटे भाई की पत्नी चांदनी जो आज ओबरा नगर पंचायत अध्यक्षा के रूप में है । प्रबंधक श्री रामाश्रय बिन्द ने बताया कि अगला कार्यक्रम छठ पूजा सेक्टर नंबर 3 घाट पर जो कई वर्षों से बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है वर्षों पूर्व हमारी संस्था के द्वारा निर्णय लिया गया था की हमारे घाट के कार्यक्रम की अध्यक्षता हमारे नगर पंचायत अध्यक्ष /संरक्षक अधिशासी अधिकारी ही रहेंगे । महारुद्र सेवा समिति कार्यक्रम का आयोजक के रूप में कार्य देखती चली आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *