शेर मुहम्मद
सफल समाचार
रूद्रपुर, देवरिया। फतेहपुर के लेड़हा टोला पर हुए सामूहिक हत्याकांड में विभागीय जांच तेज कर दी गई है। तत्कालीन कोतवाली प्रभारी जितेंद्र टंडन के निलंबित होने के बाद यहां तैनात रहे कई राजस्व कर्मी और एसडीएम भी सकते में आ गए हैं।
जिनकी विभागीय जांच चल रही है। सभी पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
फतेहपुर की घटना को लेकर पूर्व उपजिलाधिकारी रहे रामविलास, ओमप्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव कुमार उपाध्याय के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। इसके अलावा सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम, राजस्व निरीक्षक रामानंद पाल और सीओ रहे दिनेश कुमार सिंह की विभागीय जांच शुरू हो गई है। विभागीय जांच का दायरा धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। यह जानकारी ली जा रही है कि इनके सामने सत्यप्रकाश दूबे ने कब-कब प्रार्थना पत्र दिया था। किस आधार पर जांच रिपोर्ट लगाई गई है। इसके कारण अभी राजस्व विभाग के अन्य लेखपाल और पुलिस कर्मी भी जांच के दायरे में आएंगे। दोषी पाए जाने पर इन पर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर गैर जनपद में भी तैनात कुछ पुलिस कर्मियों और राजस्व कर्मियों में भी हड़कंप है, क्योंकि मामला शासन स्तर से जुड़ा हुआ है। जांच की मॉनीटरिंग आला अफसर कर रहे हैं।