डेंगू के नौ मरीज और मिले, दो रेफर

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

देवरिया। डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। हर रोज मरीज मिल रहे हैं। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में बुधवार को नए नौ मरीज आए। इनमें से दो की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया। अन्य मरीजों के एलाइजा जांच के लिए ब्लड का सैंपल भेजा गया है, जबकि वार्ड में भर्ती आठ मरीजों का उपचार चल रहा है।

वहीं आठ लोगों का स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
गैर प्रांत और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले डेंगू पीड़ित मिल रहे हैं, वहीं शहर व ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से भी मरीज मिल रहे हैं। सलेमपुर क्षेत्र का एक युवक एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था। प्राइवेट में दवा कराई। आराम नहीं मिलने पर जांच हुई। रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शहर के एक मोहल्ला निवासी युवक लखनऊ में पढ़ाई करता है। वह शुक्रवार को बुखार से पीड़ित हो गया। दवा लेने पर आराम नहीं हुआ तो घर आ गया। यहां प्राइवेट में दवा ली और जांच कराई। रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। शहर के ही एक मोहल्ले का एक व्यक्ति दस दिन से बुखार से पीड़ित हैं। प्राइवेट में दवा ली। आराम नहीं मिलने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
शहर के एक मोहल्ले की महिला एक सप्ताह पहले दिल्ली गई थी, जहां बुखार से पीड़ित हो गई। प्राइवेट में इलाज कराया। जांच रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को घर आई तो परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। भटनी क्षेत्र के एक युवक को चार दिन से बुखार आ रहा है। अस्पताल में दवा ली तो बुखार उतर गया, लेकिन कमजोरी होने लगी। जांच कराने पर प्लेटलेट्स कम थी। डॉक्टर ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया, जबकि दो युवकों को डॉक्टर ने दवा इलाज के कुछ देर बाद घर जाने दिया। इसके अलावा तीन दिन से भर्ती दो मरीजों का इलाज चल रहा है।
डेंगू के मरीजों के इलाज दवा और जांच की सुविधा निशुल्क है। अलग से वार्ड बनाया गया है। इस बीमारी को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है।
-डॉ. एचके मिश्रा, सीएमएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *