शेर मुहम्मद
सफल समाचार
मईल। क्षेत्र के सोनबरसा गांव में कन्या प्राथमिक विद्यालय के कमरे के निर्माण में घटिया सामान लगाने पर गांव वाले भड़क गए और निर्माण कार्य को रोक दिया। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारी से की है।
भागलपुर ब्लॉक के कन्या प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा में समाज कल्याण निगम के कोटे से 11लाख रुपये की लागत से एक कमरे व बरामदे का निर्माण हो रहा है। इसमें ठेकेदार द्वारा तीन नंबर का ईंट व मानक के विपरीत सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। बुधवार दोपहर में भाजपा भागलपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया तिवारी के नेतृत्व में गांव के लोग पहुंचे व घटिया ईंट व मानक के विपरीत कार्य देख भड़क गए और निर्माण कार्य को रोक दिए। सहायक अभियंता सुशील सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर कार्य को बंद कर दिया गया है। मानक के अनुसार कार्य होगा। इस दौरान धर्मेंद्र तिवारी, शेषनाथ तिवारी, मदन यादव आदि मौजूद रहे।