विश्वजीत राय
सफल समाचार
तमकुहीराज। बसडीला बुजुर्ग (टड़वा) निवासी रविंद्र राय ने बृहस्पतिवार को थाने में तहरीर दी। जसमें पट्टीदार पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। आराप है कि 6 अक्तूबर को उसको और उसके परिवार के लोगो को जान से मारने के नियत से धारदार हथियार फरसा से हमला कर दिया था।
पुलिस ने चार लोगो पर हत्या के प्रयास केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक बसडीला बुजुर्ग (टड़वा) निवासी रविंद्र राय ने बृहस्पतिवार शाम शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।आरोप है कि उसके पट्टीदार ऋषिकेश राय और वशिष्ठ राय के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। अपने अन्य सहयोगी किशन राय और राकेश राय के साथ 6 अक्टूबर को हमारे घर पर हमला कर दिया। रविंद्र पर धारदार हथियार से हमला किया। पत्नी व बेटी बचाने आई तो उन पर वार किया। अपराध निरीक्षक अरविंद यादव ने बताया चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।