शेर मुहम्मद
सफल समाचार
भटनी। बेहराडाबर के पांडेय चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान से 38 पेटी शराब की बोतलें गायब हो गई हैं। आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के बाद दुकान का टीनशेड हटा कर 38 पेटी शराब की बोतलें गायब की है। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। देवरिया शहर के रहने वाले सुरेश गुप्त भटनी के बेहराडाबर गांव के पांडेय चौराहे पर देशी शराब की दुकान चलाते हैं। बृहस्पतिवार सुबह दुकान पर तैनात मुंशी ने उन्हें दुकान में चोरी होने की सूचना दी। दुकान मालिक ने मौके पर देखा कि आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ टीन शेड हटाकर 38 पेटी शराब की चोरी कर ली। शिकायत पर पुलिस भी दुकान पर पहुंच गई। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश मिश्र ने बताया कि दुकान में चोरी की घटना संदिग्ध लग रहा है। शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा दुकान पर तैनात मुंशी से भी पूछताछ की जा रही है।