वृहद रोजगार मेला एवं कौशल कुम्भ का आयोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय किया जा रहा

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

दिनांक 22.10.2023 को वृहद रोजगार मेला एवं कौशल कुम्भ का आयोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयोजित किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार के कर कमलो द्वारा आयोजित किया जायेगा तथा उक्त मेंला में चयनित अभ्यर्थियों का आफर लेटर का वितरण मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्रों कें 100 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा लगभग 15,000 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग किया जायेगा, जिसमें कुशल एवं अकुशल सभी क्षेत्रों के पात्र बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त करने का एक बेहतर सुनहरा अवसर है। जिसमें हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक, एम0बी0एम0, कौशल विकास मिशन प्रशिक्षित अभ्यर्थी, आई0टी0आई0, पालिटेक्निक, इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, बायोडाटा, फोटो, आधार कार्ड इत्यादि दस्तावेजो के साथ रोजगार मेला में प्रतिभाग कर सकते है वे अपनी इच्छानुसार, शैक्षिक योग्यता एवं शारीरिक दक्षता अनुसार निजी क्षेत्र के कम्पनीयों में साक्षात्कार के माध्यम से चयनित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
जनपद के सभी महाविद्यालय, पालिटेक्निक, इण्टर कालेज, आई0टी0आई0 निजी/राजकीय के प्राचार्य को जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा बैठक आयोजित कर उनको निर्देषित किया गया है कि वे अपने कालेज/संस्थाओं से उक्त रोजगार मेले में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करे।
रजिस्ट्रेशन हेतु पोर्टल पर www.upsdm.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *