विश्वजीत राय
सफल समाचार
दिनांक-26.10.2023
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.10.2023 को थाना हनुमानगंज क्षेत्रांतर्गत रात्रि करीब 01.00 बजे स्थान पनियहवा ढ़ाला से बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल स्प्लेण्डर प्लस काले रंग की गुम हो गई थी। इस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर दिनांक 25.10.2023 को समय करीब रात्रि 11.00 बजे थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा नरकहवां तिराहा से बरामद कर वाहन स्वामी को किया गया सुपुर्द।
बरामदगी का विवरण-
गुम हुई मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस काले रंग की चेचिस नं0-MBLHAW214PHG07073
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
2. का0 धीरज कुमार थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
3. का0 विनय यादव थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
4. का0 विवेकानन्द पटेल थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
5. का0 रामबरन मौर्या थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर