विश्वजीत राय
सफल समाचार
दिनांक-29.10.2023
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य-
अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरूद्ध की गयी कुल कार्यवाही-(01)
थाना तरयासुजान-
थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त रंजन कुमार पुत्र राजेन्द्र महतो साकिन गोकुला थाना बरुराज जनपद मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 39 पाउच अंग्रेजी शराब की बरामदगी कर मु0अ0सं0 404/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.10.2023 को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टियों की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की गई है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0न0 1008/2014 धारा 325/323/504/506 भादवि
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण-
1-जनार्दन पुत्र श्रीपति सा0 लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी थाना ने0नौ0 कुशीनगर
2-रमाशंकर पुत्र बुन्नी सा0 लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी थाना ने0नौ0 कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.प्र0नि0 श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर ।
3.उ0नि0 देवेन्द्र यादव थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर।
4.का0 अरविन्द कुमार सिंह थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर।
5. का0 कुन्दन कुमार थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 55 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर में =
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान-02 वाहन
2- 107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-61, व्यक्ति-163
3- वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(02)
4- अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरूद्ध की गयी कुल कार्यवाही-(01)
5- जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-58)