थाना अहिरौली बाजार में लावारिस माल निस्तारण अभियान के अन्तर्गत 06 अदद वाहनों की निलामी गयी जिसमें कुल 49,500/- रु0 (उन्चास हजार पांच सौ रुपये) की आय प्राप्त हुयी-

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

दिनांक-30.10.2023

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने मालखानों में लावारिस व मोटर अधिनियम के अन्तर्गत कई वर्षो से निरुध्द वाहनों का यथाशीघ्र नियमानुसार निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में मा0 उपजिलाधिकारी कप्तानगंज के द्वारा आदेशित अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व तहसीलदार श्री धरमवीर सिंह व राजस्व निरीक्षक सुकरौली श्री पदुम्न राव एवं क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में थाना अहिरौलीबाजार पर निरुद्ध 06 अदद वाहन ( 05 अदद दोपहिया वाहन व 01 अदद तीन पहिया टेम्पो वाहन) की नीलामी थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय , व0उ0नि0 रविभूषण राय व उ0नि0/हे0मो0 वीरेन्द्र यादव की मौजूदगी में 06 अदद वाहन की निलामी प्रकिया आज दिनांक 30.10.2023 को की गयी जिसमें कुल 49,500/- रुपये की आय प्राप्त हुयी ।

निलामी किये गये वाहनों का विवरण–
1-मो0सा0 हिरोहोण्डा साइन वाहन सं0 UP53AT 1975
2-मो0सा0 अपाचे वाहन सं0 UP 56L 5545
3-मो0सा0 डिस्कवर वाहन सं0 UP 53 AW4291
4-मो0सा0 पल्सर वाहन सं0 UP 52 K 7441
5-स्कूटी वाहन सं0 UP 32 AV 3136
6-टैम्पो वाहन सं0 UP 53 AT 3470

निलामी के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्म0गण-
1. तहसीलदार हाटा श्री धरमवीर सिंह जनपद कुशीनगर
2. राजस्व निरीक्षक सुकरौली श्री पदुम्न राव जनपद कुशीनग
3. थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
4. व0उ0नि0 रविभूषण राय थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
5. उ0नि0/हे0मो0 वीरेन्द्र यादव थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *