चोरी गये वाहनों के 11 गुना तरया व 10 गुना खड्डा पुलिस ने किया बरामद

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस गोरखपुर जोन के 11 जिलों में वाहन चोरी का 90 फीसदी बरामदगी कर नंबर वन बनी है। जिले की तरयासुजान पुलिस चोरी हुये वाहनों के 11 गुना तथा खड्डा पुलिस ने 10 गुना अधिक वाहनों को बरामद कर जिले का ग्राफ बढाने में मददगार बनी है।

खड्डा सीओ सर्किल चोरी हुये वाहनों के बरामदगी में अन्य सर्किल की अपेक्षा नंबर वन बनी है।

वाहन चोरी के मामले में कुशीनगर जनपद गोरखपुर जोन में गोरखपुर के बाद चोरों के लिए सबसे पसंदीदा स्थान बना है। जोन के 11 जिलों में 30 सितंबर 2023 तक 1544 चोरी हुये वाहनों में गोरखपुर के बाद सर्वाधिक कुशीनगर में 216 वाहन चोरी हुये, तो इसके सापेक्ष 196 वाहन बरामद किये गये। कुशीनगर पुलिस ने 90 फीसदी वाहनों की बरामदगी करके जोन में नंबर वन बनी है। चोरों के चंगुल से वाहनों को बरामद करने में जिले के चार थानों का अहम योगदान है। इसमें सर्वाधिक तरयासुजान पुलिस ने थाना क्षेत्र में चोरी हुई दो वाहनों के सापेक्ष 11 गुना 22 गाड़ियों को बरामद की है। वहीं खड्डा थाना क्षेत्र में 3 वाहन चोरी हुईं, लेकिन पुलिस ने इसके सापेक्ष 24 चोरी के वाहनों को बरामद की है। रामकोला पुलिस ने चोरी हुई 10 वाहनों के सापेक्ष 21 तथा कसया पुलिस ने चोरी हुई 35 वाहनों के सापेक्ष 36 वाहनों को बरामद की है। वाहनों को बरामद करने में खड्डा सीओ नंबर वन है। खड्डा सीओ सर्किल क्षेत्र के चार थानों में 17 वाहन चोरी हुये तथा पुलिस ने 48 वाहनों को बरामद की। पडरौना सर्किल के सात थानों में 54 चोरी हुये तथा 29 की बरामदगी, कसया सर्किल के चार थानों में चोरी हुये 62 वाहनों में 49 की बरामदगी तथा तमकुहीराज सर्किल के सात थानों में 83 वाहनों के सापेक्ष 70 वाहनों को पुलिस ने बरामद की है।

जिले के 22 थानों में तीन थाना क्षेत्र में नहीं हुये एक भी वाहन गायब

-सर्वाधिक कसया थाने में गायब हुये 35 वाहन

पडरौना। जनपद में 22 थाना के माध्यम से अपराधों पर अंकुश लगाकर कानून व्यवस्था को पुलिस चुस्त दुरूस्त बनाती है। इसमें तीन थानों में एक भी वाहन चोरी नहीं हुये हैं। इनमें नेबुआ नौरंगिया, महिला थाना व एचटीयू थाना शामिल हैं। वहीं कसया थाना क्षेत्र चोरों के लिए पसंदीदा जोन बनता जा रहा है। जहां पर सर्वाधिक 35 वाहन चोरी हुये हैं, लेकिन पुलिस चोरी हुये वाहन से अधिक 36 वाहनों को बरामद की है। वहीं तमकुहीराज में 30 के सापेक्ष 18 बरामद, पडरौना कोतवाली में 28 वाहन चोरी हुये हैं, जिसमें 25 बरामद हुये हैं।

पूरे जोन के 11 जिले में कुशीनगर पुलिस ने सर्वाधिक 90 फीसदी वाहनों को बरामद की है। जिले के तरयासुजान, खड्डा, रामकोला व कसया पुलिस ने चोरी हुये वाहनों से ज्यादा वाहनों को बरामद की है। पुलिस कर्मी प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *