सफल समाचार अजीत सिंह
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छठ घाट एवं बाबा भूतेश्वर दरबार मंदिर में चलाया गया साफ-सफाई अभियान
सोनभद्र।ओबरा नगर के बाबा भूतेश्वर दरबार मंदिर प्रांगण में आज स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंदिर परिसर की समिति कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया जिसमें मंदिर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित होकर श्रम योगदान देकर स्वच्छता मिशन अभियान चलाया। वही छठ पर्व को लेकर नगर अध्यक्षा एवं वार्ड 4 के सभासद संजय कनौजिया द्वारा नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि श्रवण कुमार की देखरेख में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा छठ घाट पर सफाई का कार्य जोरों शोरों पर चलाया गया।नदी घाट आदि जगहों का भ्रमण कर सफाई कार्य का जायजा लिया। कर्मियों को बेहतर ढंग से छठ घाट व आवाजाही करने वाले मार्ग की सफाई करने का निर्देश दिया। समय सीमा के अंदर छठ घाट की साफ-सफाई, आवाजाही मार्ग की सफाई के साथ आकर्षक लाइट, तोरण द्वार लगाने व ब्लीचिग पाउडर छिड़काव के साथ पानी का छिड़काव कराने की व्यवस्था की जा रही है।श्रवण कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान में सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने घरों के बाहर नियमित साफ सफाई रखें तथा कूड़ा निर्धारित स्थल पर ही डालें। उन्होंने कहा कि जनसेवा सर्वोपरि है तथा नगर को स्वच्छ नगर पंचायत बनाना हमारा उद्देश्य है।मन्दिर परिसर में सफाई कार्यक्रम के आयोजन में बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी, महारुद्र सेवा समिति के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, नवाज खान,निखिल तिवारी, सत्येंद्र सिंह,मनोज सिंह, सुशील सफाई नायक, मनोज सफाई नायक इत्यादि मंदिर के कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।