सफल समाचार अजीत सिंह
थाना ओबरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 226/23 धारा 380, भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार व चोरी गये माल को किया गया बरामद
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री डा0 यशवीर सिहं के कुशल निर्देशन में चोरी व चोरो के खिलाफ एवं इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.11.23 को क्षेत्राधिकारी ओबरा डा0 चारु द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण में थाना ओबरा पुलिस की टीम द्वारा थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 226/23 धारा 380 भादवि के अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तगण के निशा देही से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गया टुल्लू पम्प व लोहे की सरिया की भी बरामदगी की गयी । बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त मे धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-इस्तखार खान पुत्र जलालुद्दीन खान नि0 भलुआ टोला थाना ओबरा सोनभद्र उम्र 38 वर्ष ।
2-देव कुमार पासवान पुत्र अशोक पासवान नि0 भलुआ टोला थाना ओबरा सोनभद्र उम्र 21 वर्ष।
आपराधिक इतिहास –
देव कुमार पासवान
1-मु0अ0सं0 112/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 संतोष सिहं
2-हे0का0रवीन्द्र यादव
3-का0 ज्ञान सिहं यादव