सफल समाचार गणेश कुमार
विंध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया वार्षिक उत्सव
सोनभद्र-विंध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 18 वा वार्षिकोत्सव विंध्य छठा धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा हिंदी आलोचक प्रोफेसर गोपेश्वर सिंह ,दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य व मुख्य ट्रस्टी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण वी दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्रों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया । इसके बाद छात्राओ द्वारा राजस्थानी ,गरबा , करमा नृत्य,नाटक, हरियाणवी गीत लोकगीत, देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।दर्शक दीर्घा में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया चंद्रयान पर आधारित नृत्य के माध्यम से छात्रों ने विज्ञान के प्रति लोगों को जागरूक किया हुआ उसके महत्व को समझाया । महाविद्यालय में पूर्व में संपन्न हुई मेहंदी, रंगोली ,पेंटिंग सामान्य ज्ञान व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय के मुख्य ट्रस्टी की और से नगर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अपना विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि-” भारत की सफलता के लिए बेहतर शिक्षा की आवश्यकता है शिक्षा ज्ञान के साथ जिवको पार्जन का श्रेष्ठ साधन है शिक्षा से ही हम लोग श्रेष्ठ भारत का निर्माण कर सकते हैं।कार्यक्रम में श्रद्धा ,सुशीला अंजलि, नेहा, श्रेया ,विशाखा पलक, सुलेखा, सरिता आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजलि विक्रम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होने से छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास होता है वह शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति की भावना का भी सृजन होता है।शिक्षा व अनुशासन एक दूसरे के पूरक हैं छात्राएं अपने जीवन में इन दोनों का आचरण ठीक ढंग से करें तो उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होंगे क्योंकि जब एक छात्रा पढती है तब एक नहीं वरन दो परिवार शिक्षित होते हैं, इसलिए बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के महत्व पर विशेष जोर दिया । कार्यक्रम का संचालन प्रियंका व शिखा ने किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक डॉक्टर बी सिंह, महाविद्यालय के मुख्य ट्रस्टी डॉक्टर अजय कुमार सिंह, डॉक्टर मालती शुक्ला, डॉक्टर कैलाश नाथ ,डॉक्टर अरुंद्रेल संदल ,डॉक्टर अनुग्रह सिंह, मनीष, पंकज, अनीश, पिंकी, कीर्ति विनीता, किरण, आनंद सिंह ,व सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।