विश्वजीत राय
सफल समाचार
कुशीनगर
फिर गरमाया तमकुही विकास खण्ड के रजवटिया न्याय पंचायत क्षेत्र के बभनौली का मामला,ग्राम प्रधान व सचिव को मिला नोटिस
सहायक निदेशक कुशीनगर (बचत) ने भेजा नोटिस, जांच हेतु मांगा साक्ष्य सहित अभिलेख व आय व्यय का व्यौरा
आखिर दस्तावेज उपलब्ध कराने से क्यो बच रहे जिम्मेदार, विकास कार्यों में अनियमितता व भ्रष्टाचार की हुई है शिकायत, की गई हैं जांच की मांग
पूर्व में मिले नोटिस के बाद भी अभिलेख न उपलब्ध कराने पर दूसरी बार मिला नोटिस
तीन दिवस के अंदर साक्ष्य, अभिलेख व आय व्यय का व्यौरा उपलब्ध कराने का आदेश
आरटीआई व सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सिंह ने अपने ग्राम सभा मे हुए विकास कार्यो में शपथपत्र के माध्यम से अनियमितता का किया है शिकायत