धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत कस्बा पडरौना/कसया जनपद कुशीनगर में यातायात डायवर्जन एवं यातायात प्रतिबंध दिनांक 10.11.2023 से दिनांक 12.11.2023 तक निम्नानुसार किया जा रहा है

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

दिनांक 09.11.2023

कस्बा पडरौना की यातायात व्यवस्था-
1. रामकोला, खड्डा, कसया, विशुनपुरा, वासी की तरफ से आने वाले भारी/ बड़े कामर्शियल वाहन जैसे- ट्रक, ट्रैक्टर ट्राला/ट्राली,डीसीएम, के लिए नो एंट्री पूर्व निर्धारित स्थलों (नो एंट्री प्वाइंट्स ) पर ही प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक लागू रहेगा।
2. नौका टोला, जलकल, बेलवाचुंगी, जटहां तिराहा, दुर्गा मंदिर रोड (पीएनबी बैंक के पास) से कोई भी चार पहिया वाहन एवं ई-रिक्शा प्रातः08.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक पडरौना मुख्य बाजार की तरफ नही जायेंगे।
3. सुबाष चौक, अम्बे चौक, रेलवे स्टेशन मोड़, नौका टोला रेलवे ढाला से कोई भी कामर्शियल वाहन (पिकअप, डीसीएम, ट्रैक्टर एवं अन्य बड़े वाहन) मुख्य बाजार की तरफ नही जायेंगे। चार पहिया प्राईवेट वाहनों का आवागमन बाजार के भीड़-भाड़ को देखते हुए तत्कालिक परिस्थितियों के अनुसार बाजार की तरफ अनुमन्य होंगे।
4. रामधाम पोखरा चौराहे से कोई भी कामर्शियल वाहन प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक कस्बे की तरफ नही आयेंगे।
5. अन्य सवारी वाहनों के लिए अनुमन्य रुट बावली चौक, सुबाष चौक, कठकुईया मोड़, स्टेशन
बाईपास, अम्बे चौक, खिरकिया रहेगा। जिस पर सवारी वाहन निर्बाध चलेंगे।

पार्किंग व्यवस्था-
1. पडरौना में चारपहिया वाहनों की पार्किंग उदित नरायण डिग्री कालेज के सामने खाली मैदान में की जायेगी।
2. सुभाष चौक के पास स्थित सोसाईटी के निर्धारित कम्पाउण्ड में चारपहिया वाहनों की पार्किंग की जायेगी।

कस्बा कसया की यातायात व्यवस्था

1. देवरिया अण्डरपास, गोलाबाजार तिराहा, सपहां नहर चौराहा, गाँधी चौक से कोई भी बड़े कामर्शियल वाहन मुख्य बाजार की तरफ नही जायेंगे।
2. कसया के लिए नो एंट्री व्यवस्था प्रातः08.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक पूर्व निर्धारित स्थलों (नो एंट्री प्वाइंट्स ) पर लागू रहेगी।

पार्किंग व्यवस्था-

1. कसया में चारपहिया वाहनों की पार्किंग रोडवेज के पास स्थित बेनेट क्लब में की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *