विश्वजीत राय
सफल समाचार
दिनांक-09.11.2023
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में आज दिनांक 09.11.2023 को थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री राजकुमार बरवार द्वारा थाना स्थानीय के ग्राम प्रहरी (चौकीदारों) को पुलिस लाईन स्टोर से प्राप्त शीत ऋतु हेतु जर्सी, कोट, जूता, साफा प्रदान किया गया व मीटिंग लेकर अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु अवगत कराया गया।