विश्वजीत राय
सफल समाचार
दिनांक-14.11.2023
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.11.2023 को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तगण 1. सलामुद्दीन अंसारी उर्फ गरीब पुत्र सूबेदार, 2. अरमान अंसारी पुत्र नैमुतुल्लाह अंसारी, 3. मकसूद पुत्र साबिर अली, 4. जुल्फकार अंसारी पुत्र हजरत अली साकिनान ग्राम सौरहा बुजुर्ग टोला जौरही थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को लगभग 10 कि0ग्रा0 पड़वे के मांस व औजार के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 471/2023 धारा 153ए,429 भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 471/2023 धारा 153ए,429 भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. सलामुद्दीन अंसारी उर्फ गरीब पुत्र सूबेदार साकिन ग्राम सौरहा बुजुर्ग टोला जौरही थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
2. अरमान अंसारी पुत्र नैमुतुल्लाह अंसारी साकिन ग्राम सौरहा बुजुर्ग टोला जौरही थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
3. मकसूद पुत्र साबिर अली साकिन ग्राम सौरहा बुजुर्ग टोला जौरही थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
4. जुल्फकार अंसारी पुत्र हजरत अली साकिन ग्राम सौरहा बुजुर्ग टोला जौरही थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण-
तीन अदद दाव, एक अदद तराजू, चार अदद बांट, एक अदद लकडी का ठीहा व लगभग 10 किलोग्राम पडवे का माँस
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 श्री हर्षवर्धन सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
2. व0उ0नि0 श्री राकेश कुमार यादव थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
3. उ0नि0 श्री विनायक यादव थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
4. हे0का0 अरविन्द गिरि थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
5. हे0का0 अखिलेश कुमार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
6. हे0का0 अरविन्द यादव थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
7. हे0का0 अमित शर्मा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
8. का0 धर्मेन्द्र यादव प्रथम थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर