विश्वजीत राय
सफल समाचार
पड़रौना/कुशीनगर
जटहा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जटहा अंतर्गत लुकपुर में हरे आम के फलदार वृक्षों की कटान वन विभाग की मिली भगत से ठीकेदारों द्वारा धड़ल्ले से काटा जा रहे हैं।
थाना जटहा बाजार के लुकपुर में दो हरे आम के फलदार वृक्षों को लकड़ी माफियो द्वारा काट दिया गया ।अभी हाल ही में बेतिया ग्राम सभा मे भी आम के हरे पेड़ को ठीकेदार द्वारा वन विभाग की मिलीभगत से दिन दहाड़े काट लिया गया। इस क्षेत्र में लकड़ी माफियो का जाल इस कदर फैला है की जैसे मकड़ी का जाल फैला हो जब भी क्षेत्र में फलदार वृक्षों की कटान की सूचना वन विभाग को दिया जाता है तो उनके द्वारा परमिट होने की बात कहते हुए बड़े ही सरलता इस मामले को दबा दिया जाता है।लुकपुर में जब हरे फलदार आम का वृक्ष काटा जा रहा था।इसकी सूचना पडरौना रेंज के वन दरोगा को दिया गया तो उन्होंने परमिट होने की बात कहने लगे जब उनसे परमिट दिखाने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि आप कौन होते हैं परमिट देखने वाले हम लोग पत्रकार को परमिट नही दिखाते हैं यह डीएफओ व उद्द्यान विभाग के रिपोर्ट पर दिया जाता है ।अगर इसी तरह आम के फलदार वृक्षों की कटान होती रही तो क्षेत्र से फलदार वृक्षों का नाम मिट जायेगा। जब इस सम्बंध में जिला उद्द्यान अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि हमारे वहां से केवल सूखे आम के पौधों को काटने का परमिट दिया जाता है ।हरे पेड़ो को काटने की अनुमति नही दी जाती।